पिकअप वैन ने में 12 वर्षीय किशोर को मारा धक्का, जख्मी, रेफर
अमनौर(सारण)। एस एच 104 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच धरहरा खुर्द गांव के पास पिकअप वैन की टक्कर से एक 12 वर्षीय युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय नन्दकिशोर राम के पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है। ग्रामीणों ने आनन-फानन युवक को पीएचसी लाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार को घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक अपने फुआ के साथ सड़क के समीप गाड़ी पर चढ़ाने आया हुआ था, फुआ गाड़ी पकड़कर चली गई युवक घर लौट रहा था कि अमनौर की तरफ से तेज गति से भेल्दी तरफ जा रही पीकअप ने टक्कर मार दी । जिससे वह घायल हो सड़क पर अचेत हो गिर पड़ा। युवक के एक पैर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। पीड़ित के माता पिता काफी असहाय है, बच्चे को इस अवस्था मे देख मूर्छित हो जा रहे थे। स्थानीय पूर्व मुखिया दिलीप सिंह के सहयोग से छपरा भेजा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा