छपरा में घर में अकेले पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
छपरा(सारण)। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में घर में अकेले पाकर किशोरी के साथ रविवार की रात को पङोस के ही युवक ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना अंजाम दिया। पीङित की मां के बयान पर चार लोगों के खिलाफ महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीङित की मां ने बताया कि एक युवक ने दुष्कर्म किया तथा तीन अन्य ने इस घटना को अंजाम देने में सहयोग किया। पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पुलिस लेकर पहुंची, छात्रा की मेडिकल जांच सोमवार को नहीं हो सका। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है, हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। इस मामले में नामजद बनाए गए चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं और पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तथा पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच होने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी। इस मामले में नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था उसके पिता मजदूरी करते हैं और वह बाहर गए हुए थे। जबकि दादा गांव में गए हुए थे और वह किसी रिश्तेदार के यहां गई थी। इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा