छपरा में घर में अकेले पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
छपरा(सारण)। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में घर में अकेले पाकर किशोरी के साथ रविवार की रात को पङोस के ही युवक ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना अंजाम दिया। पीङित की मां के बयान पर चार लोगों के खिलाफ महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीङित की मां ने बताया कि एक युवक ने दुष्कर्म किया तथा तीन अन्य ने इस घटना को अंजाम देने में सहयोग किया। पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पुलिस लेकर पहुंची, छात्रा की मेडिकल जांच सोमवार को नहीं हो सका। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है, हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। इस मामले में नामजद बनाए गए चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं और पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तथा पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच होने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी। इस मामले में नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था उसके पिता मजदूरी करते हैं और वह बाहर गए हुए थे। जबकि दादा गांव में गए हुए थे और वह किसी रिश्तेदार के यहां गई थी। इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी