हड़ताल के साथ नियोजित शिक्षक कोरोना से बचाव के लिए किया जन जागरण
- ग्रामीणों को स्वच्छता का पठ पढ़ाया तथा हाथ धोने वाला साबुन का वितरण किया
अमनौर(सारण)। कोरोना को भगाएंगे, नीतीश को हराएगे, इस संकल्प के साथ नियोजित शिक्षक हड़ताल के साथ कोरोना से बचने का जन जागरण शुरू किया। सोमवार को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड के बलहा मुस्लिम बस्ती व डोमन छपरा समेत कई गांवों में जाकर नुकड़ सभा का आयोजन किया। जहाँ गांव के बच्चे, बजुर्गो महिलाओं को साफ सफाई के साथ कोरोना से लड़ने का गुर सिखाए। सभी को पहले हाथों को धुलवाया। सभी को हाथ धोने वाला साबुन भी वितरण कर जन जागरण प्रारम्भ किया। इन शिक्षको का कहना है कि हमलोग भले हड़ताल पर है पर समाज के हर दुःख सुख के शिक्षक ही साथी है। सरकार हमारे आंदोलन को कोरोना के बहाने कुचलने की कोशिश की है। हम सभी शिक्षक ठान लिए है वेतनमान देना होगा अन्यथा कोरोना को भगाएंगे, बिहार सरकार को सत्ता से हटाएंगे के लिए शिक्षको ने ग्रामीण लोगो से भी अपील किया की बिहार में स्वास्थ्य प्रबन्धन बिल्कुल खराब है अपनी सुरक्षा स्वयं करे अन्यथा नीतीश के शासन में दिमागी बुखार से बच्चे को बचाया ही नहीं जा सका कोरोना से कैसे बचेंगे। उक्त मौके पर नीरज कुमार शर्मा,प्रभात सिंह,शैलेन्द्र यादव, अजित पाण्डेय,हरेश सिंह, ओम प्रकाश यादव,मो ख़लीलु रहमान,खुर्शीद आलम,अरुण कुमार तिवारी,त्रिभुवन यादव,राम बाबू सिंह,सुजीत गुप्ता,बीरेंद्र राम,राजन सिंह,चमन तिवारी,अजय यादव,संजय सिंह,त्रिभुवन प्रसाद,अनन्तदेव हरिवंशी,समेत सैकड़ो शिक्षक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा