पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल भरने को लेकर विवाद में मारपीट, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। पेट्रोल पंप पर वाहनों में डीजल-पेट्रोल भरवाने के बाद नजल मैन द्वारा रुपये की मांग करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने और रुपये छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे आधा दर्जन नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।मामला नगरा ओपी क्षेत्र के अफौर मुख्य सड़क स्थित माँ अहिल्या पेट्रोलियम का है। दर्ज प्राथमिकी में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्लूआ गांव निवासी व पम्प संचालक शशि रंजन कुमार ने बताया है कि संध्या 08:30 बजे मेरे पेट्रोल पंप पर अफौर राजपाल टोला निवासी मिथलेश राय, रंजीत राय, बदरी राय, सुधीर राय,कन्हैया राय एवं मानपुर निवासी लक्खा खान 10-12 अज्ञात लोगों के साथ दो स्कॉर्पियो,एक ट्रैक्टर एवं एक बाइक लेकर आये। जिसके बाद सभी गाड़ियों में डीजल एवं पेट्रोल भरवाया गया।जिसके बाद नॉजल मैन राजन कुमार के द्वारा रुपये मांगने पर गाली-गलौज करने लगे एवं उसके साथ मारपीट करते हुए विक्री का करीब 30 हजार रुपये छीन लिये। इस बीच बाकी स्टाफ को आते देख मिथलेश राय पिस्तौल दिखाते हुए धमकी भरे लहज़े में बोले कि अपने मालिक से बोल देना की बनियापुर से आकर पंप चलाने के लिये पचास हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी देना पड़ेगा।अन्यथा आगे इससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। शिकायतकर्त्ता का आरोप है कि पूर्व में भी कन्हैया राय द्वारा पंप स्टॉफ के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किया गया था।जिस मामले में थाने में शिकायत की गई थी। पंप संचालक द्वारा प्रशासन से मामले में अबिलम्ब उचित कारवाई करने की मांग की गई है।इधर रंगदारी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा