भाकपा ने किसानों के खिलाफ विधेयक का किया विरोध प्रदर्शन
भेल्दी(सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर अंचल परिषद ने बेदर्दी चौक पर अंचल सचिव अवधेश कुमार राय के नेतृत्व मे मानसून सत्र शुरू होने के दिन ही सरकार द्वारा लाए गए किसानों के हक के विरोध में विधेयक का विरोध किया। विधेयक को वापस लेने की मांग कर किसानों के हक में विधेयक लाने की मांग की। सरकार ने जो किसान के लिए बाजार बाजार को हटाने का काम किया है और पुंजीपतियो को फायदा पहुंचाने का काम किया है, उसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध किया तथा प्रधानमंत्री मंत्री एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन किया गया। अंचल सचिव ने सरकार से मांग की कि बाढ़ पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा मिले, नुकसान फसल का उचित मुआवजा मिले और गेहूं बुवाई के समय किसानों को खाद और बीज मुफ्त में दिया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए और किसान विरोधी विधेयक को वापस ले सरकार अन्यथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार आंदोलन के लिए तैयार है। पुतला दहन करने वाले में अवधेश कुमार राय के अलावे कामरेड नंदकुमार गिरी, रामकठिन राय, पाशुपति सिंह,नसीम जी, बम मांझी,चन्दन कुमार सिंह, बिट्टू पराशर, सुरेश राय, रामसिंगासन राय , राजेंद्र यादव मुन्ना कुमार बद्री सिंह, रामजी सिंह, शत्रुघ्न साह आदि लोगों ने भाग लिया


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा