कोरोना महामारी को लेकर कहा सुनी में हुई विवाद में पूर्व मुखिया पुत्र को ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर गंज पर गांव में कोरोना महामारी के द्वेष को लेकर हुई विवाद में पूर्व मुखिया पुत्र को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिया है। जिस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। घटना में एक पक्ष के मुकेश कुमार पूर्व मुखिया पुत्र ने बताया है कि मेरा भाई सन्तोष साह चार दिन पहले दिल्ली से घर आए है, जिन्हें देख गांव के ही सिकन्दर साह, कृष्णा साह, निर्मला देवी जयप्रकाश साह, गणेश साह, छोटन साह, रवि कुमार पप्पू साह, तिलक साह, शम्भू साह, राम ईश्वर साह लाठी डंडे दाब रड से लैस होकर आए और कहने लगे तुम्हारा भाई को कोरोना है यहां से जल्दी हटाओ नहीं तो तुमलोगों को मारकर भगा देंगे, वही विरोध करते हुए सभी लोगो ने भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वही भाई का सोने का चेन छीन लिए। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है। इधर दूसरे पक्ष के कृष्णा साह ने विवाद कर चेन छिनने का आरोप लगाते हुए कमलेश साह, राकेश साह, चंदा देवी पूर्व मुखिया पास्पति देवी, अजय साह, युगेश्वर साह आदि को नामजद किया है। दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा