विधुत एसडीओ ने कहा- अमनौर के रसूलपुर पावरग्रीड में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से उत्पन्न हुई है विधुत समस्या
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विगत एक माह से बिजली की कटौती को लेकर उपभोक्ता ख़ासे परेशान है। सुबह- रात- दोपहर किसी भी समय बगैर किसी सूचना की घण्टों विधुत आपूर्ति बाधित होने से लोगों का शिडयूल बिगड़ गया है। इस बीच लोगों की समस्याओं को देखते हुए विधुत एसडीओ चंदन सिन्हा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बाढ़ की वजह से अमनौर ग्रिड में पानी प्रवेश कर गया है। जिस कारण उक्त ग्रिड पूर्ण रूप से बंद है। जिसके कारण बनियापुर के कोल्लूआ पीएसएस सहित जिले के तमाम अन्य ग्रिडों में व्यापक स्तर पावर की कटौती की गई है। जिसको लेकर इस तरह की समस्या उतपन्न हुई है। हालांकि विभागीय स्तर पर रात दिन एक करके अमनौर ग्रिड से पानी निकालने का कार्य जारी है। संभवत अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से नियमित रूप (पूर्व की भांति) से विधुत आपूर्ति बहाल होने की बात बताई गई। इस दौरान एसडीओ श्री सिन्हा द्वारा उपभोक्ताओं से विपरीत परिस्थिति में संयम बरतते हुए धैर्य से काम लेने का अनुरोध किया गया है। हालांकि विकल्प के तौर पर कुछ अन्य ग्रिड से पावर लेकर बनियापुर और हरपुर ग्रिड में विधुत आपूर्ति की जा रही है। मालूम हो कि बनियापुर और हरपुर पीएसएस में चैनपुर ग्रिड से विधुत आपूर्ति होती है। मगर अमनौर ग्रिड बंद होने के कारण चैनपुर से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों मसलन मढ़ौरा, तरैया, अमनौर आदि जगहों पर विधुत आपूर्ति की जा रही है। जिससे बनियापुर में व्यापक स्तर पर बिजली की कटौती की गई है। हालांकि विकल्प के तौर पर एकमा ग्रिड से जोड़कर कोल्लूआ पीएसएस को चलाया जा रहा है। जिससे काफी हद तक उपभोगताओं को राहत मिली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा