वन्य प्राणियों का मानव जीवन से है गहरा लगाव : फौरेस्टर मशरक
बाढ़ में जंगलों से बह कर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने पर उनकी सुरक्षा के लिए हुई बैठक
मशरक थाना परिसर में वन अधिकारी लव कुमार राय की अगुवाई में बाढ़ के पानी में जंगलों से बहकर आये जंगली जीव जन्तु को बचाने के लिए एक बैठक आयोजित की, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकिदारो ने भाग लिया। मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार श्याम बिहारी पांडेय,अशोक चौधरी, हरेंद्र कुमार समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मौके पर फौरेस्टर लव कुमार राय ने बताया कि बाढ़ के पानी में नदी के रास्ते जंगलों से हिरण, सांप, विशालकाय कछुआ,मोर और भी जीव जन्तु बहकर मानव आबादी के इलाके में चले आए हैं।उनकी रक्षा करना आपका और हमारा मानवीय अधिकार है। वन्य प्राणी का मानव चक्र से जुड़ाव है जीव जन्तु हमारे मानव जीवन में सहयोगी के रूप में सामने आते हैं। उन्होंने चौकिदारो को बताया कि आपके क्षेत्र में यदि जीव जन्तु बहकर आये हैं तो गांव के लोगों को प्रेरित करना है कि उनकी रक्षा करें और हमें या थाना प्रभारी को जरूर सूचना दें जिससे जंगली जानवरों को फिर से उन्हें पकड़कर जंगलों में सुरक्षित छोड़ा जा सकें।किसी भी परिस्थिति में उनका अहित नहीं करना है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिस तरह बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित लोगो अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित शरण लेने को मजबूर हो जाते हैं उसी प्रकार जंगलों में रहने वाले जंगली जीव जन्तु बाढ़ के पानी के तेज बहाव में आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं उनकी सुरक्षा ही हमारा उद्देश्य रहना चाहिए।किसी भी परिस्थिति में उनको क्षति न पहुंचे। वन्य प्राणियों का संरक्षण कर पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। इसकेे लिए थाना क्षेत्र के लोगों को चौकिदारो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रर्यावरण की रक्षा ही जीवन चक्र की रक्षा हैं। मौके पर चौकिदारो में राम राज कुमार, रामनाथ मांझी,सुरेश राय,महेश राय,ह्दया राय,राजू कुमार समेत एक दर्जन उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा