मशरख भाग-02 पश्चमी के जिला पार्षद पुष्पा कुमारी ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवो में चलाया जनसंपर्क अभियान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर विधानसभा के निर्दलीय महिला प्रत्याशी सह मशरख भाग-02 पश्चमी के जिला पार्षद पुष्पा कुमारी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के धोबवल, बंगाली भिठ्ठी, पिपरपाती, बंगरा, पुछरी, हरपुर, चेतन छपरा, बलुआ सहित एक दर्जन से अधिक गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। निर्दलीय प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो का पूरा- पूरा समर्थन मिल रहा रहा है। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से आसन्न विधानसभा चुनाव में मेरी जीत होती है तो महिलाओं को मान- सम्मान दिलाने के साथ-साथ शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही नौजवानों भाइयो- बहनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सतत रूप से प्रयासरत रहूंगी।मौके पर चंदन सिंह, राजीव सिंह, राहुल सिंह, विशाल सिंह, अमन कुमार, सोनु कुमार, एमडी खान, आर्यन पांडेय, विक्रमा राय सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा