युवाओं के बिना देश का विकास संभव नहीं: डा. राहुल राज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शहर स्थित राजेंद्र कॉलेज के मैदान में सारण फिजिकल एकेडमी दौड़ प्रतियोगिता आरंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज व अन्य मौजूद रहे। यह दौड़ 1600 मीटर का हुआ। इस अवसर पर डॉ राहुल राज ने कहा कि जीवन में खेलकूद व दौड़ का महत्व बहुत बड़ा है। इस दौड़ परीक्षण एकेडमी में पुलिस के जवानों तथा अन्य विभागों से परीक्षण में शामिल होने पर खुशी जताई। दौड़ मे शामिल हुए बच्चों व दौड़ में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य व हमेशा आगे बढ़ने सहित लक्ष्य प्राप्ति के लिए कामनाएं की गई। इस मौके पर बुलबुल बाबा, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, रविकांत पांडे, अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा