भूमि विवाद को लेकर मारपीट, सोने की चेन व नगदी छीने, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सोने की चेन व 17 हजार रुपये नगदी छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी कृष्णा कुमार राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 13 लोगों को नामजद किया गया हैं। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि खाता न.104, सर्वे न. 476 में एक कट्ठा 13 धुर जमीन में जालसाजी करके जबरन दखल करके गुमटीनुमा दुकान का निर्माण प्रभु राय समेत 13 लोगों ने मिलकर कर लिया है। जिसको लेकर पंचायत हुई लेकिन प्रभु राय, दूधनाथ राय, शंभु राय, दामोदर राय, छोटेलाल राय, सुभाष राय, राजू राय, सुनील राय, नागेश्वर राय, जलेश्वर राय, संजीत कुमार, मुकेश कुमार, कन्हैया राय नहीं माने तथा मारपीट करने लगें। मारपीट के दौरान सुभाष राय व दूधनाथ राय अवैध हथियार कनपट्टी पर सटाकर सोने की चेन व पैकेट से 17 हजार रुपये निकाल लिये। हल्ला सुनकर ग्रामीण आये तो सभी लोग भाग निकले। सुभाष राय द्वारा मोबाइल पर केस करने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा