छात्र-युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया
छपरा(सारण)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन यानी एआईएसएफ की जिला इकाई के छात्रों ने संगठन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी व जुमला दिवस के रुप में मनाया। इससे पहले छात्र-युवाओं का एक जत्था हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती लिए नगरपालिका चौक पहुंचा, जहां छात्र-युवाओं ने केंद्र सरकार व बिहार सरकार एवं नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा बेरोजगारों को रोजगार दो-नहीं तो सिंहासन खाली करो, हम नहीं किसी से भीख मांगते- हम अपना अधिकार मांगते, नरेंद्र मोदी होश में आओ, भर्ती निकले तो इम्तिहान नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम निकले तो ज्वाइनिंग नहीं, आखिर क्यों युवाओं को सम्मान नहीं आदि नारेबाजी कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है। केंद्र सरकार द्वारा एक साजिश के तहत रेलवे सहित सभी सरकारी संस्थानों को पूजी पतियों के हवाले किया जा रहा है जिससे देश के छात्र-युवाओं में भारी आक्रोश है। वहीं राज्य-पार्षद अमित ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छोड़ पढ़ाई- पकड़ लो कड़ाही, मिलकर तलो पकौड़ा। सरकार की इस मंशा से युवाओं के भविष्य अंधकारमय होने के कगार पर है। बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से अभिषेक सौरभ, अभय कुमार चौबे, चंदन कुमार, विकास कुमार, अविनाश कुमार, मंटू सिंह, राकेश सिंह, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन