पीएम मोदी के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों के बीच भोजन का हुआ वितरण
बनियापुर(सारण)। प्रखंड के मुरारपुर गांव निवासी व समाजसेवी जमादार राय के नेतृत्व में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर बनियापुर तथा छपरा के कई इलाकों में जरूरतमंदों के बीच पका-पकाया भोजन सामग्री का वितरण किया गया। समाजसेवी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में भी देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का जो कार्य प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। वह उनकी दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। वैश्विक शक्ति के रूप में भारत का मान प्रतिष्ठा बढ़ाने एवं देश सेवा के लिये समर्पित प्रधानमंत्री की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। समाजसेवी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर नागेंद्र राय, सुनील ओझा, संजीव सिंह, मनोज कुमार, मनु मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन