बिहार में फिर मिले 1592 नये मरीज, संख्या बढ़कर हुई 164224
बिहार में कोरोना का कहर कम हुआ है, लेकिन मरीजों का मिलना अब भी जारी है। सूबे में फिर 1592 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 64 लाख 224 हो गई है। पटना में 290 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अररिया में 95, भागलपुर में 75 नए मरीज मिले हैं। पूर्णिया में 96, मुजफ्फरपुर में 67, सहरसा में 88, सुपौल में 72 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1592 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 64 लाख 224 हो गई है। हालांकि बिहार में फिलहाल 15118 ही एक्टिव मरीज हैं। बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात यह है कि महज 24 घंटे में 1724 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 148257 हो गई है। बुधवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 848 हो गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन