बनियापुर में अधेड़ की हत्या कर शव को फेंका, आरोपियों की गिरफ्तारी को ले धरना पर बैठे ग्रामीण, जांच में जुटी पुलिस
संजय सिंह की रिपोर्ट
बनियापुर(सारण)। अधेड़ की हत्या कर शव को पानी मे फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा पुल के समीप बहियारा चँवर की बताई जाती है। मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी टोले भवानी नगर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रमणि त्रिपाठी बताये जाते है।वह शिक्षक नेता ब्रज किशोर त्रिपाठी के छोटे भाई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।इधर परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए।परिजनों का कहना है कि जबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती वे सड़क पर ही जमे रहेंगे।हालांकि बाद में प्रशासन द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। बताया जाता है कि मृतक का पैर फटे गमछे से बंधा हुआ था। जबकि नाक एवं कान से रक्त श्राव भी होने की चर्चा हो रही थी। गुरुवार की सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे चंवर की पानी में शव को उपलाते देखा था। जिसकी सूचना आसपास के लोगो को दी गई थी।सूचना पर घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।
तीन दिन पूर्व पुत्री के घर गया था मृतक
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक तीन दिनों पूर्व ही बेटी के घर गया था। बुधवार की शाम को वह अपने घर लौटने की बात फोन पर परिजनों को दी थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा था। परिजन कई बार फोन किये लेकिन फोन रिसीव नहीं हो पाया। परिजनों को लगा कि वह बेटी के घर रुक गया है। इस बीच गुरुवार की सुबह उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर बहियारा चंवर में फेंके जाने की सूचना के बाद परिजन हतप्रभ हो गए। लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि मृतक के झोले से एक लिखित पर्चा बरामद हुआ है। जिस पर तीन लोगों का नाम लिखा पाया गया है। घटना स्थल पर शराब के कुछ पॉलीथिन भी बरामाद किये गए हैं। जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया हैं। पुलिस लिखे पर्चे एवं घटना से जुड़ी अन्य बिंदुओं को आधार बनाकर मामले की अनुसंधान में जुटी है। हालांकि घटना की बाबत पुलिस कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी