जी एस बंगरा मे सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जी एस बंगरा ग्राम में बीती रात सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बुनीलाल महतो बताया गया है। वह बीती रात अपने दरवाजे पर सोया था कि विषैले सांप ने उसे कान मे काट लिया। सूचना मिलने पर ग्रामीण उसे चिकित्सीय जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसे छपरा के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी की मौत साल भर पहले ही हो चुकी है। वह अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के पुत्र को देने की मांग की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन