जी एस बंगरा मे सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जी एस बंगरा ग्राम में बीती रात सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बुनीलाल महतो बताया गया है। वह बीती रात अपने दरवाजे पर सोया था कि विषैले सांप ने उसे कान मे काट लिया। सूचना मिलने पर ग्रामीण उसे चिकित्सीय जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसे छपरा के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी की मौत साल भर पहले ही हो चुकी है। वह अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के पुत्र को देने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा