सोनपुर –सारण जिला के सोनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अमित कुमार लिपिक कि अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण सोमवार को निधन हो गया इस निधन का समाचार ज्योही अंचल कार्यालय कर्मियों एवं अधिकारियों को मिला सर्वत्र शोक की लहर दौड़ गई । खबर पाते के साथ अंचल पदाधिकारी रमाकांत महतो के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में लिपिक अमित कुमार के निधन पर गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी ने कहा कि अमित काफी सोशल और कार्यों में लगन के साथ लगे रहने वाला कर्मचारी था । वह अपने अधिकारियों को काफी इज्जत तथा सहकर्मियों को मित्रवत व्यवहार रखता था उसके निधन से हम अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी काफी शोकाकुल हैं । उनकी आत्मा की शांति के लिए अंचल प्रांगण में ही 2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद से कार्यालय को बंद कर दी गयी । अंचलाधिकारी रमाकांत महतो के अलावे पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ,सांख्यिकी पदाधिकारी नीरज कुमार ,सीडीपीओ अंजू सिंह एवं अन्य कर्मचारी तथा समाजसेवी गण सबों ने मृतक अमित कुमार की आत्मा की शांति के साथ-साथ उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से धर्य प्रदान करने की कामना की ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा