सोनपुर –सारण जिला के सोनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अमित कुमार लिपिक कि अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण सोमवार को निधन हो गया इस निधन का समाचार ज्योही अंचल कार्यालय कर्मियों एवं अधिकारियों को मिला सर्वत्र शोक की लहर दौड़ गई । खबर पाते के साथ अंचल पदाधिकारी रमाकांत महतो के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में लिपिक अमित कुमार के निधन पर गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी ने कहा कि अमित काफी सोशल और कार्यों में लगन के साथ लगे रहने वाला कर्मचारी था । वह अपने अधिकारियों को काफी इज्जत तथा सहकर्मियों को मित्रवत व्यवहार रखता था उसके निधन से हम अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी काफी शोकाकुल हैं । उनकी आत्मा की शांति के लिए अंचल प्रांगण में ही 2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद से कार्यालय को बंद कर दी गयी । अंचलाधिकारी रमाकांत महतो के अलावे पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ,सांख्यिकी पदाधिकारी नीरज कुमार ,सीडीपीओ अंजू सिंह एवं अन्य कर्मचारी तथा समाजसेवी गण सबों ने मृतक अमित कुमार की आत्मा की शांति के साथ-साथ उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से धर्य प्रदान करने की कामना की ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी