गर्भवती महिलाओं, बच्चों व अभिभावकों को संतुलित आहार लेने सहित साफ-सफाई हेतु किया जा रहा जागरूक : सीडीपीओ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। रिविलगंज में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में परामर्श केन्द्र स्थापना किया गया है। परामर्श केन्द्र के माध्यम से पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं अभिभावकों को संतुलित आहार लेने एवं साफ सफाई हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर भी महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छता व संतुलित आहार की जानकारी दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ कुमारी दीपमाला ने बताया कि 01 सितम्बर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है पोषक क्षेत्र के सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने के लिए जागरुकता लाना। सीडीपीओ कुमारी दीपमाला ने बताया कि आसानी से उपलब्ध होने वाले सामाग्रियों से भी पोषक भोजन तैयार किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपने घरों के आसपास खाली परे जमीन पर मौसमी सब्जी पालक, सहजन, पपीता, नींबू एवं फल आदि लगाने की अपील की। वहीं स्वच्छता का ध्यान में रखकर कई प्रकार के संक्रमण से बचाव का उपाय बताया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा