हर खेत को पानी योजना के क्रियान्वयन हेतु कृषि विभाग की टीम ने किया मुआयना
- हंसराजपुर की सर्वे रिपोर्ट पर जताया असंतोष
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। हर खेत पानी योजना के तहत जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सह नोडल पदाधिकारी संजय कुमार व इससे जुड़ी सम्बंधित विभागीय टीम ने एकमा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना किया। इस दौरान टीम ने सर्वेक्षण रिपोर्ट की जरूरी जानकारी ली। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा हर खेत पानी योजना के तहत प्लाट वाइज सर्वे का काम सारण में पूरा कर लिया गया है। एकमा में भी सर्वे का काम ओवरऑल कार्य सन्तोषक जनक पाया गया। वहीं हंसराजपुर जो कि एकमा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित है। वहां की सर्वे रिपोर्ट असंतोषजनक पायी गई है। जरूरत पड़ी तो वहां फिर से सर्वे कराने पर विचार किया जा सकता है। इस संबंध में एकमा के प्रखंड कषि पदाधिकारी अनिल कुमार, सर्वेकर्ता, सहायक उद्यान मिट्टी सरंक्षण पदाधिकारी, कृषि समन्वयक चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अवनीश पांडेय, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक हरेन्द्र मिश्रा, किसान सलाहकारों अरुण कुमार सिंह, हरेराम पंडित, मोहम्मद गुड्डू, मुना रजक आदि के अलावा किसानों से भी टीम द्वारा बातचीत की गई। टीम के अधिकारियों ने कहा कि सर्वे की क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए हमारी टीम वस्तुस्थिति की जानकारी लेने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा