एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल ने दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क किया
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल ने दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी दी। विधायक श्री सिंह के जनसंपर्क के क्रम में महम्मदपुर व भजौना-नचाप पंचायत के किसानों ने फसल क्षति मुआवजे की राशि भुगतान में हो रहे विलम्ब की जानकारी दी। जिस पर विधायक श्री सिंह ने कृषि मंत्री से बात कर किसानों की फसल क्षतिपूर्ति की राशि भुगतान कराने का आग्रह किया। उन्होंने मुबारकपुर, मटियार व चेंफुल पंचायत के दर्जनों गांवों में भी भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रेवल पुल का एप्रोच सड़क बनवाने, पेंशन की राशि भुगतान कराने सहित अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी टोलों और मोहल्लों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। जहां सड़क नहीं बनी है उसे भी बनवा दिया जाएगा। उन्होंने जात-पात से ऊपर उठकर विकास के कार्यों पर लोगों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर विधायक के साथ बच्चा सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय, शैलेंद्र उपाध्याय, मनीष सिंह, भोला सिंह, विपिन सिंह, राजेश्वर सिंह, संजय तिवारी, शंभू प्रसाद, भोला महतो, बसंती देवी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा