पीएम नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर सारण जिले भर में रहा जश्न का माहौल
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने आम लोगों के बीच बांटे पौधे
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को शहर सहित जिलेभर में जश्न का माहौल रहा। इसी क्रम में शहर के नगरपालिका चौक पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा और छपरा शहर की सुप्रसिद्ध चिकित्सिका एवं समाजसेवी डॉ. विजयारानी सिंह ने आम जनों के बीच पौधों का वितरण किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि हमारे देश सहित छपरा में मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में विभिन्न जगहों पर कार्यकर्तागण कार्यक्रम चला रहे हैं। डॉ. विजया रानी सिंह ने पौधा वितरण करते हुए कहा कि 6 साल में हमारे यशस्वी मोदी जी ने ऐसे-ऐसे कार्य किए, फैसले लिए, जिसकी वजह से आज पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा