क्रीड़ा प्रकोष्ठ भाजपा के सह प्रभारी आशीष रंजन ने धूमधाम से मनाया मोदी का जन्मदिन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ सोशल सह मीडिया प्रभारी आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में गड़खा प्रखंड के बसंत गांव स्थित आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सात बसंत के युवा व जलाल बसंत सप्तऋषि केन्द्र पर बसंत की तमाम महिलाओं के साथ मिठाई खिला कर व बसंत के घर-घर मिठाई बांट कर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। वहीं भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार संयोजक सतीश राजू ने कहा कि आशीष रंजन के द्वारा सारण जिला स्थित गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत में धूमधाम से प्रधानमंत्री का जन्मदिम मनाया गया। मुझे बहुत खुशी हैं कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सोशल सह मीडिया प्रभारी आशीष रंजन के नेतृत्व में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं व युवाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल रूप दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के जिला सह मंत्री उज्ज्वल सिंह राजपूत, मोहम्मद शकील, अरुण यादव, सुमित रावत, साकेत सुमन, प्रभात कुमार, दीपक कुमार, रोहित कुमार, पंचम कुमार, प्रशांत कुमार आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा