देशमें संविधान पर बढ़ते हमलों के बीच छात्रों से पढ़ाई-लड़ाई तेज करने का आह्वान
छपरा :- रविवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता अमन यादव ने किया। बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सचिव सह राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि आज की परिस्थिति में जब देश व संविधान पर खतरे उत्पन्न हो गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के मौलिक अधिकारों पर हमले किए जा रहे हों, उनके मूलभूत सुविधाओं से वंचित किए जाने का प्रयास चल रहा है।ऐसे बढ़ते हमलों के बीच छात्रों को गुलबंद होकर पूरी ताकत के साथ केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए पढ़ाई-लड़ाई तेज करने की जरूरत है।
वहीं राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरे सारण जिले में सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बिहार राज्य परिषद् द्वारा बिहार राज्य सम्मेलन 19-21 सिवान में प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखते हुए, सारण जिले के सभी इकाइयों, अंचलों का सम्मेलन करते हुए 27 मार्च को नगर सम्मेलन, एवं 04 अप्रैल छपरा शहर में हीं जिला सम्मेलन होगा। वहीं बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का शहादत दिवस मनायी जाएगी।आज की बैठक में मुख्य रूप से राज्य-पार्षद् अमित नयन, राज्य-परिषद् विनय कुमार गिरी, शहास्त्रांशू कुमार पांडे, अभिषेक सौरभ, रूपेश कुमार यादव, विमल कुमार, अभय कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार राय, मोहम्मद समीर, नवजीवन कुशवाहा, गुड्डू यादव, फिरोज आलम, मिन्टू यादव आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी