बारिश के बाद ग्यारह हजार मेन लाइन टूटा,एक व्यक्ति,दो गाय को लगा झटका
मशरक प्रखंड के दुमदूमा मध्य विधालय के छत से होकर गुजरने वाली ग्यारह हजार बिजली की मेन तार एकाएक टूट कर गिरने से ग्रामीण विश्वरंजन सिंह शिक्षक और दो गाय को बिजली का झटका लगा जिन्हें निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद जान बचीं। बताते चले की शुक्रवार की देर शाम बारिश हुई उसके बाद दुमदूमा मध्य विधालय के उपर से गुजरने वाली ग्यारह हजार बिजली का तार मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे तार टुट कर बीच सड़क और विधालय के उपर गिर गया जिससे एक शिक्षक सहित दो गाय को बिजली के झटका लग गया। मौके पर ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचे बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने मशरक जेइइ विक्रम को फोन से सूचना दिया। घटनास्थल पर पहुंचे जेई को ग्रामीणों ने घेर तार को विद्यालय के उपर से हटाने की मांग लेकर उन्हें बंधक बना लिया। घंटों की मशक्कत से मुखिया बहरौली और प्रबुद्ध लोगों ने जेई के तरफ से जल्द ही मरम्मत और आने वाले दिनों में तार को घर और विधालय के उपर से हटाने का आश्वासन दिया। देर रात तक तार मरम्मत कर बिजली आपूर्ति चालू कराया गया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा