बनियापुर में आम आदमी पार्टी ने ग्राम सभा कर बूथ कमिटी का किया गठित
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिहार विधान सभा मे आम आदमी की चुनाव लड़ने की घोषणा से सभी भावी प्रत्यशियों ने चुनाव अभियान के साथ बूथ कमिटि का कार्य भी तेज गति से करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम मे बनियपुर विधान सभा से चर्चित समाजसेवी एवं पत्रकार भावी उम्मीदवार क्रांतिकारी नेता बिक्रम चौधरी ने भी ग्राम सभा कर बूथ कमिटि बनाने का कार्य भी तेज कर दिया है। श्री चौधरी ने अपने चुनावी अभियान मे बनियपुर पंचायत के अहरापर गांव में ग्राम सभा के माध्यम से दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली ,पानी,यातायात , सुरक्षा एवं प्रशासन के मामले मे उत्कृष्ट ऐतिहासिक कार्यों के बल पर पुनः बहुमत की सरकार बनाने की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में ब्याप्त भ्रस्टाचार के विरुद्ध शख्त कदम उठाकर हद तक सफलता हाशिल किया। बिक्रम चौधरी ने कहा जिस प्रकार दिल्ली की राजनीति एवं प्रशासनिक कचरे को झड़ू से बाहर कर जमुना नदी मे विसर्जित कर दिया गया ठीक उसी प्रकार इस बार बनियपुर विधान सभा सहित पूरे बिहार की राजनीतिक एवं प्रशासनिक कचरे को गंगा नदी मे विसर्जित कर दिया जायेगा। देश मे डॉक्टर अम्बेडकर के समाजवादी संबिधान एवं धर्मनिरपेक्षता को बचाने हेतु हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचार को नफरत की राजनीति में बदलने से सावधान रहने की को आगाह किया।स्वरोजगार के लिए विशेष ऊधोगिक केंद्र बनाया जाएगा। बनियापुर रेफरल हॉस्पिटल को सदर अस्पताल की सुविधा से लैस करना प्राथमिकता मे रहेगा। 50 से ज्यादा लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया एवं बूथ कमिटि का भी गठन किया गया। ग्राम सभा मे भाग लेने वालों मे मोहम्मद शेख वाहिद,मो.इमाम,शिव नाथ चौधरी, बसारत अली, जमशेद अली,इकरार अहमद,रंजीत महतो, शैफ अली,अशोक कुमार,परवेज खान,जुनेद अली के साथ दर्जनों लोगों ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा