दहेज के लिए विवाहिता की हत्या में भाई ने 5 पर दर्ज कराया एफआईआर, एक महिला गिरफ्तार, ससुराल वाले ने लूटपाट का आरोप लगाया
भेल्दी(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर गाँव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उस महिला के शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मृतिका मदारपुर निवासी कुमल प्रसाद गुप्ता की पत्नी 23 वर्षीय रिमझिम देवी बताई जाती है। इस मामले में मृतका के मकेर थाना क्षेत्र के ठहरा निवासी भाई दीपेन्द्र साह ने थाने में पति कुमन प्रसाद गुप्ता, ससुर श्रीचरण साह, सुमन साह रेखा देवी, छठिया देवी को नामजद बनाते हुए कहा कि फरवरी 2000 में शादी हुई। वाशिंग मशीन और अपाची बाइक के लिए बहन की हत्या पर दिए एवं उसके शरीर पर से लाखों रुपए के गहने को उतारकर गायब कर दिया। हत्या के बारे में पूछताछ करने पर हम लोगों के साथ मारपीट किया एवं जेब से 2 हजार छीन ली। पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। ससुराल वाले ने मृतिका के मायके वालों द्वारा घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाया गया। जिसमें कहा जा रहा 25 के संख्या में मकेर से लोग आए और घर के दरवाजे तोड़कर सभी समान व नगदी लूटकर ले गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा