विधायक ऐसा चुनें जो आपके सुख-दु:ख दोनों में काम आये: युवराज सुधीर सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत में शनिवार को पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे एवं तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे बातचीत करते हुए उनके विचारों को सुना तथा अपनी बातों को रखा। पंचायत के पोखरेड़ा, पिपरा, लौवां एवं डुमरी पंचायत के चकिया सहित दर्जनों जगहों पर युवराज के स्थानीय समर्थकों द्वारा छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया था। जहां सामूहिक रूप से सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर उनके बातों को सुना एवं अपनी समस्याएं सुनाई। लोगों की समस्या सुनकर युवराज ने कहा कि पिछली बार आपने विधायक गलत चुना था। इसलिए यह सारी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। इस बार आप विधायक ऐसा चुनिए जो आपके सुख और दुख दोनों में काम आये तथा मुसीबत के समय में आपके साथ खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि आज जो भी परेशानी हो रही है। वह आपके विधायक के कमजोर होने की वजह से हो रही है। सभी सरकारी कार्यालयों में कमिशन और दलाली का बोलबाला है। गरीब आदमी का काम कहीं ध्यान से नहीं किया जाता। सरकारी योजनाओं का लाभ भी गरीबों को नहीं मिल पा रही है। इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आप एक बार मुझे अपने विधायक के रूप में सेवा करने का मौका दें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको कभी अफसोस करने का मौका नहीं मिलेगा कि मैंने कैसा नेता चुना है। बल्कि आपको गर्व होगा कि मैंने विधायक नहीं एक बेटा चुना है। इस मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह, बीडीसी पिंटू महतो, आलोक सिंह, सुधांशु शेखर उर्फ दीपक सिंह, दरोगा राम, मुन्ना राम, अशोक राय, सुरेश राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा