जिला नाई संघ के सदस्यों ने मृत किशोरियों के परिजनों से मुलाकात की
- सरकार पर नाई समाज की उपेक्षा का लगाया आरोप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। जिला बाल कटाई जनकल्याण नाई ट्रेड यूनियन के सदस्य महम्मदपुर हजाम टोली गांव पहुँचे एवं ठनके से मरी दो सगी बहनों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया एवं संघ की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मालूम हो कि गत मंगलवार की दोपहर शैलेश ठाकुर की 18 वर्षीया पुत्री शिल्पी कुमारी एवं 15 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी की मौत ठनके की चपेट में आ जाने से हो गयी थी। इस मौके पर संघ के जिला सचिव अशर्फी ठाकुर ने सरकार द्वारा नाई समाज की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आजादी के 73 साल के दौरान देश में बहुत सारे बदलाव हुए। लेकिन नाई समाज की स्थिति जस की तस है। नौकरी के अभाव में इस समाज के युवा विभिन्न चौके-चौराहों पर अपना पेशागत धंधा करते है। लेकिन श्रम विभाग हमें मजदूर ही नहीं मानता है। श्रम एवं आपदा विभाग द्वारा हमें कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है। जिससे हमारी स्थिति आज भी बदतर बनी हुई है। पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, बिगन ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा