नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दलित बस्ती के बच्चों को डॉ राहुल राज ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। समर्थ, सबल और आत्मनिर्भर नये भारत के निर्माण में अपने जीवन का क्षण-क्षण समर्पित करने वाले, राष्ट्र गौरव और अस्मिता को नई पहचान देने वाले, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेता एवं रिविलगंज प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज के द्वारा मेथवलिया दलित बस्ती में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. राज ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने जो नारा दिया है, सबका साथ सबका विकास, वह हर भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य है। देश सहित हम सभी का विकास तभी संभव है, जब हमारे देश के बच्चे शिक्षित और विकसित होंगे। मोदी जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना तभी साकार होगा, जब हमारे देश के युवा शिक्षित व आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के जन्म दिवस को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। आज उसी के तहत बच्चों को को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया अमित कुमार सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित सिंह, बबलू कुमार, पप्पू कुमार, सूरज महतो, संजय राम, अजय कुमार राम, दिलीप पासवान बीडीसी, पशुराम राम, पतिराम राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा