अज्ञात पिकअप ने बाईक सवारों को मारी ठोकर
पंकज कुमार सिंह । राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के एस एच 73 पर दुमदुमा मंदिर के समीप मुस्लिम टोले में अज्ञात पिकअप ने डॉक्टर से इलाज कराकर लौट रहे मोटर साइकिल सवार दयानंद शर्मा और उनकी पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर गई। स्थानीय लोगो के द्वारा किसी तरह एक जीप के व्यवस्था कर प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेजा गया। प्रयत्न दर्सियो का कहना है कि एक अनियंत्रित अज्ञात पिकअप मलमालिया के तरफ से मशरक के तरफ जा रही थी। इसी बीच बसहिया गाव निवासी दयानंद शर्मा अपने अपने पत्नी को डॉक्टर से दिखाकर पुत्री सहित अपने घर बसहिया लौट रहे थे कि अज्ञात पिकअप वैन से गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर पड़े ग्रामीणों द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी