परसा में जदयू नेता ने निकाली पदयात्रा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। जदयू के जिला महासचिव मैनेजर सिंह ने शनिवार को परसा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर जनसंपर्क करने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने परसा के मुख्य बाजारों व सड़कों पर कई किलोमीटर पैदल चलकर आम लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मैनेजर सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आज परसा के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली गई है। कहा कि जनता चाहती है कि मैं इस बार परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करूं और विकास को एक नया आयाम दूं। मैनेजर सिंह ने कहा कि यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास के नए मुहाने पर ले जाने का कार्य करूंगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा