भाजपा नेता राकेश सिंह ने परसौना पंचायत में किया जनसंपर्क
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के परसौना पंचायत स्थित पोखरा पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पोखरा के पास सड़क किनारे फलदार वृक्ष एक आम का पौधा भी लगाया उसके बाद परसा विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह को उमीदवार घोषित कराने को लेकर चिलचिलाती धूप में गांव-गांव गली गली भर्मण करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोगो बीच पहुच कर जनसम्पर्क किया। और लोगो से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाई राकेश को ही वोट करें ताकि गांव- गांव का विकास हो सके।वही भर्मण के दौरान पोखरा के पास लोगो के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभा का सम्बोधिन करते हुए भाजपा नेता राकेश सिंह ने केंद सरकार की चल रहे उज्वला योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादी दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आपके सुख दुखद मे दिन रात साथ रहने वाले और जब चाहे जहा मिल जाने वाले ईमानदार बेटा को ही वोट करें और वैसे व्यक्ति को वोट न करे जो आपलोगों का वोट लेकर कभी उस पाटी में तो कभी उस पाटी ने चले जा रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद एसी में जा कर सो जाते और फिर चुनाव आने पर ही दिखाई देते हैं वैसे लोगो से हमेशा सावधान रहें मैं नेता नही आपका बेटा बन कर सेवा करूंगा और करता भी हूं। लोगो ने भी जमकर तालियां बजाए और अपना नेता कैसा हो भाई राकेश जैसा हो के नारे भी लगाए। मौके पर वरिये भाजपा नेता प्रभु कुँवर, सोनू कुमार ठाकुर, रामानंद सिंह, संतोष शर्मा, रामजी चौधरी, जितेन्द्र सिंह, उर्फ भूलन जी, चंदन सिंह, अजय नाथ पूरी, लक्ष्मण राय,सरपंच प्रतिनिधि नरायण साह, सुरेन्द्र साह, रौशन पंडित समेत सैकड़ों समर्थन मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा