ग्रामीण चिकित्सकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
- अपनी मांगों को लेकर डॉक्टरों ने किया बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
डोरीगंज/ गड़खा (सारण)। हीरा सेवा सदन करिंगा मुसहरी में चिकित्सा सेवा संस्थान के बैठक सह सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष मो शमशाद आलम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ किया।सचिव रघुवंश मिश्रा ने बताया कि बिहार के दो तिहाई आबादी गांवों में निवास करता है। जहां सरकारी सेवा नहीं पहुंच पाता है। वहां ग्रामीण चिकित्सक लोगों के कदम से कदम मिलाकर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराते हैं। इसलिए बिहार सरकार ने हम लोगों को एक वर्षीय समुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण कराया। राज्य सरकार द्वारा बापू सभागार में बताया गया था कि आप लोगों को परीक्षण को सरकारी सेवा से जोड़ा जाएगा लेकिन परीक्षा भी हुआ रिजल्ट भी आया सरकार अपना वादा भूल गया। इस कोरोना महामारी में ग्रामीण चिकित्सकों ने चढ़कर हिस्सा लिया और जब सरकारी डॉक्टरों ने सेवा देना बंद कर दिया तब ग्रामीण चिकित्सक ने लोगों की सेवा करते हैं। मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार पाठक (सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण बिहार इकाई) उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ग्रामीण चिकित्सकों के साथ काम करेंगी।ग्रामीण चिकित्सकों को स्वरोजगार दिलाने के लिए अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। पीड़ित दलित और पीछड़े लोगों की हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे। डॉ संतोष कुमार शर्मा संतोष कुमार यादव डॉ अरविंद कुमार पण्डित, डॉ रविप्रकाश, डॉ विमल कुमार पाण्डेय,डॉ पुष्पा त्रिपाठी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक दिन रात एक कर के कार्य कर रहे हैं। इसलिए हमने बेहतर कार्य करने वाले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।वरीय पदाधिकारी द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। डॉ हरेंद्र राय शशि भूषण सिंह मुकेश कुमार यादव बृजेश कुमार सिंह डॉ बृज भूषण गुप्ता पुरुषोत्तम प्रसाद सुरेश प्रसाद यादव आदि उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा