खोदाईबाग में जद(यू.) कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड अन्तर्गत तकिया पंचायत के खोदाईबाग़ बाज़ार में जद(यू.) कार्यकर्त्ता सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। सारण जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने नीतीश सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की तरक्की और उत्थान के लिए चल रहे कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में भी बताया।जदयू पार्टी संगठन की पहुंच हर बूथ तक हो गई है और लोग अब निर्भीक होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। युवाओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत फूलमाला पहना कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन मढ़ौरा विधानसभा जद(यू.) मीडिया प्रभारी सोनू आलम ने किया और युवाओं से गुजारिश करते हुए कहा कि चुनाव का समय है,किसी के बहकावे में नहीं आना है।सोचिए, समझिए एवं विश्लेषण कीजिए और उसके बाद मतदान कीजिए।किसी से डरने की जरूरत नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का विशेष ध्यान जनता की सुरक्षा, प्रेम सद्भाव पूर्ण माहौल और भयमुक्त बिहार बनाने पर है। तकनीकी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रवि प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक आमिर खान, महिला अध्यक्ष रेणु देवी, जमशेद खान छोटेलाल सिंह, आरिफ अहमद ,राजीव कुमार, रॉकी अली, जावेद खान, श्याम बिहारी सिंह, आसिफ खान व सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा