उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार के उद्घाटन के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में समारोह आयोजित कर जलेश्वरी देवी स्मृति प्रवेश द्वार , रंगमंच का उद्घाटन एवं विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र छात्रा , खिलाड़ियों , शिक्षक को समारोह आयोजित कर किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सह अध्यक्ष विद्यालय विद्यालय प्रबन्ध समिति केदारनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घटान किया । मौके पर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश , प्रमंडलीय सचिव चन्द्रमा सिंह , परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, अवकाशप्राप्त प्रधानध्यापक प्रेमचंद जी ने दीप प्रज्वलित कराया। स्वागत गीत संगीत शिक्षक दयानन्द सत्यार्थी एव डीके सिंह के साथ विद्यालय के छात्राओं ने प्रस्तुत किया। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रधान अरुण कुमार बरनवाल , अध्यक्षता प्रेमशंकर सिंह जबकि समारोह का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया । समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए शिक्षक विरोधी डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
उन्होंने राजद की सरकार बनने पर शिक्षकों को नियमित करने एवं पूर्ण वेतनमान की बात कही। विधायक ने खेल में राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराने वाले छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों को विद्यालय निधि से खेल पोशाक देने एवं शिक्षा के साथ खेल को प्रोत्साहित करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने की घोषणा की। मौके पर विद्यालय प्रधान ने विधायक केदारनाथ सिंह सहित दर्जनों अतिथियों एवं पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जबकि विधायक ने विद्यालय शिक्षक अरुण बरनवाल, संजय कुमार सिंह, विनय सिंह, अभय सिंह, विजय कृष्ण त्रिपाठी को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं में आदिति शंकर , रितिका कुमारी, नेहा कुमारी, प्रेरणा प्रियदर्शिनी, सौरभ कुमार के अलावे राष्ट्रीय हैंडबॉल सहित अन्य खेल में पदक प्राप्त करने वाले अंजली कुमारी, निधि कुमारी, मुस्कान, आरती, रीना, पल्लवी, आदित्य, ऋषिराज, रवि, आकाश के अलावे रितेश कुमार सिंह, सिकन्दर कुमार , पंकज एवं पुष्पा तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करने वालो में अनिरुद्ध सिंह, बलराम शुक्ल ,पुनीत रंजन, श्याम तिवारी, मुरली सिंह, नागेंद्र सिंह, सुरेश सिंह , महेश चौरसिया सहित अन्य थे ।धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजीव सिंह ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी