बीरेंद्र कुमार ओझा ने बनियापुर प्रखण्ड के दर्जनों गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसके बावजूद प्रायः सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना- अपना टिकट कंफर्म बताते हुए चुनावी मैदान में उतर चुके है। इस दौरान रविवार को जदयू के पूर्व प्रत्याशी सह जदयू राज्य परिषद् सदस्य बीरेंद्र कुमार ओझा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बनियापुर प्रखण्ड के सुरौंधा और भिठ्ठी शहाबुदीन पंचायत के दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जदयू नेता ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों का पूरा-भरपुर समर्थन मिल रहा है। जिसे देखकर पार्टी कार्यकर्ता काफी गदगद है। 15 वर्षों के शासनकाल मे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो विकास कार्य किये गए है। उससे क्षेत्र की जनता काफी प्रभावित दिख रही है। लोग 15 वर्ष पति- पत्नी के शासन काल बनाम 15 वर्ष नीतीश कुमार के शासन काल का आकलन कर आस्वस्थ हो चुके है कि आसन्न विधानसभा चुनाव में बनियापुर विधानसभा के चौमुखी विकास के लिये एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करनी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया की वीरेन्द्र कुमार ओझा की जदयू से उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। महज औपचारिकता शेष रह गई है। मौके पर बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, प्रभु मांझी, पप्पू सिंह, गुड्डू ओझा सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा