विधायक ने किया एकमा ताजपुर सड़क का शिलान्यास
- शिलान्यास के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगो मे खुशी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। स्थानीय प्रखंड के एकमा ताजपुर और एकमा कोहरगढ़ रोड़ का शिलान्यास स्थानीय विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धुमल सिंह ने नारियल फोड़ कर किया।डॉ एस कुमार के क्लिनिक से लेकर हँसराजपुर तक पीसीसी का निर्माण कराया जाएगा। उक्त सड़क का निर्माण चार करोड़ चालीस लाख के लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस सड़क मार्ग का निर्माण हो जाने से गांव के लोगों को एकमा मुख्यालय आने जाने में सहूलियत होगी।शिलान्यास के दूसरे दिन से सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगो मे काफी खुशी दिखाई पड़ रही है।लोगो का कहना है बारिश के दिनों में इस रास्ते से गुजरना काफी दुस्वार हो गया था लेकिन सड़क का निर्माण हो जाने से आवागमन में काफी सहुलित हो जाएगी। इस अवसर पर मुन्ना भवानी,राजेश्वर सिंह,प्रमुख पति बच्चा सिंह,रविन्द्र पांडेय,मुर्ली सोनी,रोहीत ओझा,हरेन्द्र ओझा,विशाल गोस्वामी,युवा शक्ति मुन्नू सिंह,महेश सिंह,मनोज सिंह,विनय सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा