मुखिया, वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिवों की गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण रोज बर्बाद हो रही हजारों लीटर पेयजल
छपरा :- मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने सारण जिलाधिकारी को एक स्मार-पत्र सौंपा है।
सारण जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में उन्होंने कहा है कि सारण जिले के लगभग सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों के वार्डों के अंदर अनावश्यक पेयजल की बर्बादी की जा रही है। अनावश्यक रूप से हो रही पानी की बर्बादी पर यथाशीघ्र रोक लगाई जाए। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि गरखा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत सहित एवं आसपास के कई पंचायतों के अंदर सात निश्चय के हर घर नल- जल योजना से आपूर्ति की जा रही पानी की भारी मात्रा में लगातार बेवजह बर्बादी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि वार्ड सदस्यों एवं वार्ड सचिवों की बेहतर तालमेल नहीं होने एवं मुखिया के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण ना तो समय से पेयजल की आपूर्ति हो पा रही है और ना ही टूटे-फूटे पड़े नलकूप एवं पाइपों की समय पर मरम्मत। इस वजह से पेयजल की अनावश्यक बर्बादी लगातार जारी है।
उन्होंने कहा है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से पानी की लगातार बर्बादी की जा रही है ऐसे में पानी की बर्बादी पर यथाशीघ्र रोक नहीं लगाई गई तो आगे आने वाले दिनों में इसके बहुत बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे। पानी की हो रही लगातार कमी किसी गंभीर चिंता से कम नहीं है, आज यह नौबत आ गई है कि कुछ इलाकों में तो लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, तो कई शहरों में लोगों को पैसा देकर पानी खरीदना
पड़ रहा है। एक तो गर्मी के दिनों में पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण कई क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत हो जाती है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पानी की बहाव के कारण संकीर्ण जगहों पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आने लगी है जिससे आम ग्रामीण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यही स्थिति रही तो पहले रोग एवं रोगों से महामारी भी फैल सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि गरखा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत के सभी वार्डों सहित जिले के सभी प्रखंडों में की जा रही पेयजल की बेवजह बर्बादी पर यथाशीघ्र रोक लगाई जाए एवं पानी की बर्बादी करने वाले दोषी मुखिया वार्ड सदस्यों एवं सचिवों के ऊपर ठोस कार्रवाई किया जाए ताकि पानी से फैलने वाली गंदगी से बचा जा सके एवं जल-जीवन सुरक्षित कर खुशहाली लाई जा सके।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण