छपरा :- विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। बिहार सरकार के द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालय महाविद्यालय ,शिक्षण संस्थान, आदि को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है । इस आशय की जानकारी देते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरीश चंद्र ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार से मिले पत्र के आलोक में विश्वविद्यालय को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा कार्यालय प्रमुखों को विश्वविद्यालय में उपस्थित रहना होगा। साथ ही सभी विद्यार्थियों, अवकाश प्राप्त शिक्षक ,व कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि किसी भी प्रकार का कार्य विश्वविद्यालय के द्वारा 1 अप्रैल से ही किया जाएगा । साथ ही जनसंपर्क पदाधिकारी ने छात्रों रिटायर्ड शिक्षा कर्मियों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों से अपील की है कि 1 अप्रैल से पहले विश्वविद्यालय में अपने कार्यों के लिए नहीं आए तथा इसे अति आवश्यक समझे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा