पंचर बनाने गये युवक के झोले से पचास हजार गायब
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक(सारण)। थाना क्षेत्र के महावीर चौंक के पास मंगलवार की दोपहर मां टायर्स के दुकान पर पंचर बना रहें युवक का पचास हजार रूपया झोले समेत गायब हो गया। पीड़ित की पहचान गंगौली गांव निवासी स्व महम्मद गफूर के पुत्र मुन्ना मियां के रूप में हुई है। मामले में पीड़ित ने बताया कि वह सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया मशरक शाखा से अपने बचत खाता से पचास हजार रुपए निकाल डाकघर में फिक्स करने गये थे वहा लिंक नही था और वही पर मोटरसाइकिल पंचर हो गया जिसे मरम्मत के लिए मां टायर्स महावीर चौक पर के पास ले गया। जहां मरम्मत के दौरान उसने देखा कि झोला समेत रूपया गायब है जिसमें बैक पासबुक, आधार कार्ड समेत जरुरी कागजात रखा था। मामले में थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। वही पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी