एआईएसएफ सारण के छात्र नेताओं ने जेपीयू कुलपति को बुके एवं संविधान देकर किया स्वागत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मंगलवार को देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्र नेताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. फारूक अली को बुके एवं संविधान की किताब देकर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। जेपी विवि कुलपति प्रो. फारूक अली का स्वागत करते हुए संगठन के बिहार राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि हम सभी सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राएं जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की हालात में बड़े बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जेपी विश्वविद्यालय की नई टीम से सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राएं एवं उनके पेरेंट्स के बीच विवि एवं महाविद्यालयों की हालात में बड़े बदलाव की एक नई उम्मीद जगी है। छात्र नेताओं की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद कुलपति प्रो. फारुक अली ने छात्र नेताओं को भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए सारण प्रमंडल के छात्र- छात्राओं, शिक्षक- कर्मचारियों के हित में हर जरूरी कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की स्थिति में सुधार के लिए सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक- कर्मचारियों को मिलकर प्रयास करने से सफलता जरूर मिलेगी। मौके पर मौजूद विश्वविद्यालय कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने कहा कि छात्र-कर्मचारियों के हित में हरसंभव मदद को तैयार हैं। कुलपति का स्वागत एवं अभिनन्दन करने वाली टीम में मुख्य रूप से राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य-पार्षद अमित नयन, शिबू वर्मा, दिपम कुमार पाण्डेय, रूपेश कुमार यादव थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा