पेंटिंग छात्र छात्राओं के कला पहचानने का एक अच्छा तरीका : कुमारी पंखुरी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पेंटिंग एक ऐसी कला है, जो बिना कुछ कहे, सब कुछ बयां करती है । उक्त बातें नेहरू युवा समन्वयक मयंक भदौरिया ने लक्ष्मी युवती मंडल की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने ने कहा कि इस प्रतियोगिता के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई पेंटिंग काफी अद्भुत है। वही वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़ लेखापाल सतनारायण राय ने कहा कि छात्र छात्राओं ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया है, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी युवती मंडल की ओर से यह आयोजन काफी सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए आयोजकों को बधाई दी तथा कोरोना एवं बाढ़ के अवसर पर किये गए कार्य की भी प्रसंशा की।
इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही मंडल की अध्यक्ष कुमारी पंखुरी ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन तथा उनकी सक्रियता को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास जारी रखा गया है ।साथ साथ जिले में कराए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर मंडल के सदस्य समर कुमार,गौरव कुमार,अमन कुमार,आशीष कुमार,पीयूष कुमार, रिया कुमारी, सीमा कुमारी आदि उपस्तिथ थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा