रोजगार के तलास में छपरा का युवक भटकते हुए झारखंड के मुरी स्टेशन पहुचा
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। जिले के छपरा शहर निवासी संजय पारे के 22 वर्षीय पुत्र मयक कुमार रोजगार के तलास में भटकते हुए झारखंड के मुरी स्टेशन पहुच गया जब कोई काम नही मिला तो स्टेशन के पास ही देर रात तक बैठा रहा। तभी रास्ते से गुजर रहे रूढ़सेट संस्थान हाजीपुर के शिक्षक गोविंद राय की नजर उस युवक पर पड़ी और उन्होंने अपनी मानवता का परिचय देते हुए अकेले बैठा देख युवक से पूछताछ किया।पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम मयक पारे बताया और कहा कि एक व्यक्ति ने काम देने के लिए झारखंड बुलाया था और अब काम नही दे रहा और घर वापस चले जाने को कहा है अब मैं जाऊ तो कहा जाऊ देर रात हो चुका है सभी बाजार दुकान भी बन्द हैं सुबह से भूखा हूँ।मेरा घर बिहार के छपरा के राकेश पुस्तक भंडार पास है जो पुस्तक भंडार के मालिक प्रेम प्रकाश पांडे जी हैं व मेरे रिश्ता में चाचा लगते है वही मेरा घर है जिसके बाद हाजीपुर रुड़सेट संस्थान के शिक्षक गोविंद राय ने युवक को भरपेट भोजन कराया उसके बाद युवक को पास के एक मंदिर में रात भर रहने के लिए व्यवस्था कराया।शिक्षक ने फोन कर राष्ट्र नायक को बताया कि छपरा शहर एक युवक रोजगार की तलाश में भटकता हुआ मुझे मिला और सुबह से भूखा भी था जिसे मैंने खाना खिला कर रात भर के लिए रहने का व्यवस्था भी करा दिया हूं और युवक को सुबह होने पर घर जाने के लिए भी बोला।ताकि युवक सुरक्षित अपने परिवार के बीच पहुच सकें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा