कम्युनिस्ट नेता एवं चिकित्सक स्व भूपनारायण सिंह को 9वीं पुण्यतिथि अमनौर में मनाई गई
मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अमनौर अंचल की ओर से सुप्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता एवम चिकित्सक स्व भूपनारायण सिंह को 9वीं पुण्यतिथि हेला ग्राम के बुद्धिमान चौक पर समारोह पूर्वक मनाया गया। इस बैठक सह पुण्यतिथि की जिसकी अध्यक्षता डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता एवम संचालन पूर्व प्राचार्य अम्बिका प्रसाद ने की। स्वागत भाषण बसंत कुमार सिंह किया इस मौके पर उपस्थित विभिन्न दल एवं जन् संगठन के नेताओ ने भावभीनी श्रंद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया। प्रारंभ में भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, अंचल सचिव अवधेश कुमार सहित सैकड़ों किसान मजदूरों ने डॉ भूपनारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं कॉ भूपनारायण अमर रहे है, कम्युनिस्ट पार्टी जिन्दाबाद आदि गगन भेदी नारा लगाकर वातावरण को गुंजायमान किया। जिन लोगों ने कॉमरेड भूपनारायण सिंह के प्रति श्रंद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने उद्गागार व्यक्त किये। उसमें भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, डॉ के एन सिंह, चुल्हन सिंह, अब्दुल हकीम, जीतलाल राय, उपेंद्र सिंह, रमेश प्रसाद यादव अवधेश कुमार, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, नन्द कुमार गिरी, शिवजी दास आदि प्रमुख थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा