सांसद प्रतिनिधि ने सैकड़ों बाइक के साथ परसा विधानसभा में खुले जिप्सी में सवार होकर रोड सो किया
- जन संवाद के दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि नेता नही बेटा बन कर कार्य करूंगा
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। परसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की सीट की दावेदारी करते हुए सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने सैकड़ों बाइक के साथ पूरे विधानसभा में बाईक रैली निकाल कर खुले जिप्सी पर सवार हो कर रोड सो किया।तथा सुतिहार मठिया में जन सभा को सम्बोधत किया मंच पर पहुँचते ही कार्यकर्ताओ ने गाजेबाजे के साथ फूल माला पहना कर गर्मजोशी के साथ जीत का माला पहनाकर स्वागत किया।उस दौरान राकेश सिंह ने कहा कि मैं पिछले बिस वर्षो से नेता नही मैं आपका बेटा बन के सुख दुख में साथ रहा हूँ और गरीबो के लिए मेरा चौबीसो घंटे दरवाजा खुला रहता हैं जिसका साक्षी आप सभी तमाम माताएं बहने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बता रही है आप सभी लोग यह भी देखे होंगे की करीब छह माह से कोरोना बाढ़ से जानता किस तरह तरस थी कोई नेता क्षेत्र में दिखाई नही देते थे।चुनाव आते ही अब सड़क पर दिख जायेगे वैसे नेता से सावधान रहने की जरूरत है। मैने करोना और बाढ़ के आपदा में भी दिन रात आपका सेवा नेता नही आपका बेटा बन के किया हूं इस जन सैलाव में बैठे माताएं बहने और बुजुर्ग नवजवान साथी का आशीर्वाद रहा तो इस बेटा को विधानसभा में भेज कर क्षेत्र के विकास एवं अमन चयन के लिए विधायक बनाकर कर सेवा करने का मौका देगें।मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश ओझा,वरिष्ठ नेता प्रभु कुँवर,मुखिया शेखर सिंह, मुखिया हरि सहनी,भूलन जी,रामानंद सिंह,बिक्रम साह समेत हजारों की संख्या में कार्यकता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा