सोनपुर – जमीनी विवाद को लेकर नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक गाँव स्थित एलसीटी बालू घाट पर सोमवार को दो पक्षों में जमकर चाकू बाजी हुई। चाकू लगने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद के लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में चकुवाजी शुरू हो गयी जिसमे चक आपसैद निवासी रौशन कुमार तथा परमानंदपुर के श्याम किशोर पिता रविशंकर प्रसाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसी दौरान जमकर चाकू बाजी हुई । इस चाकूबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । श्याम कुमार को उनके परिजनों ने सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया जहाँ डॉक्टर ने नाजुक हालत देखकर पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज चल रही है ।इस घटना की जनकारी नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार से पूछताछ की गयी तो उन्होंने इस घटना के लेकर पूर्ण जनकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि अभी तक दोनों पक्षो के तरह से मामला दर्ज नही हुई हैं ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी