नौलखा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय महोत्सव के पाँचवे दिन श्री रुक्मिणी विवाह लीला का हुआ प्रदर्शन
संजीत कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। श्री श्री पुरुषोत्तम मास के अवसर पर श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन पिछले शुक्रवार से निरंतर जारी है। कार्यक्रम का नेतृत्व जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज कर रहे हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन विराट जल यात्रा, पोथी यात्रा, पंचांग पूजन, मुलप्रायन एवं कथा प्रारंभ किया गया जबकि दूसरे दिन शनिवार को कर्दम देवहूति विवाह, प्रहलाद चरित्र तीसरे दिन रविवार को श्री भरत चरित्र, ध्रुव चरित्र सोमवार को श्री कृष्ण जन्म, वामन चरित्र लीला सहित अन्य कार्यक्रम किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए जगतगुरुरामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज ने कहा कि 22 सितंबर दिन मंगलवार को श्री रुक्मणी विवाह लीला सहित अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तक के धर्मावलंबी एवं दिव्य देश से जुड़े पुरुष एवं महिलाओं ने शिरकत किया। सभी महिलाएं कथा वाचक श्री लक्ष्मण आचार्य जी द्वारा दिए जा रहे प्रवचन जो मानव के दिल और दिमाग को आध्यात्मिक की ओर ले जाकर पवित्र वातावरण में डुबकी लगाता है। उपस्थित लोग शांति पूर्वक लोग सुन रहे हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं मुंह में मास्क लगाने की जो कोरोना काल की परंपरा है उसे अच्छी तरह निर्वहन किया जा रहा है। 23 सितंबर बुधवार को श्री सुदामा चरित्र लीला का प्रस्तुति किया जायेगा। यह कार्यक्रम लगातार 24 सितंबर गुरुवार तक चलेगा अंतिम दिन श्री परीक्षित मोक्ष महा पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा तथा इस दिन महा भंडारा का कार्यक्रम संपन्न होगा। लक्ष्मण आचार्य ने बताया की सात दिवसीय इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में 2:00 से 6:00 तक प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जा रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि