मांझी प्रखंड मुख्यालय से सटे आधा दर्जन गांव में करीब तीन माह से घर में घुसे पानी से उतपन्न जल जमाव के कारण लोग है परेशान
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे करीब आधा दर्जन गांवों के दर्जनों परिवार के लोग करीब तीन माह से घर में घुसे पानी एवं घर के चारों तरफ बारिस के पानी से उतपन्न जल जमाव से बुरी तरह परेशान हैं। जलजमाव के कारण मांझी बनवार पथ पर महीनों से आवगमन बुरी तरह वाधित है। तथा माली टोला और थाना बाजार गंवई सड़क पर घुटने भर पानी जमा हुआ है। घरों में घुसे बारिस तथा नाली के पानी से आ रही बदबू से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। मांझी पूर्वी पंचायत के माली टोला चौबाह स्थान थाना बाजार गोड़ा पर तकिया पर उत्तर टोला के अलावा महादलित बस्ती के लोग बेहद परेशान हैं। जलजमाव से उतपन्न सडांध से महामारी फैलने की आशंका से लोग दहशत में हैं। जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन व मुखिया ने शुरुआती दौर में आंशिक भी प्रयास किया था पर वह प्रयास ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। नाली व पइन आदि पर वर्षों से जारी अतिक्रमण को जल जमाव का मुख्य कारण बताया जा रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम