बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। बगैर मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन का डंडा चला। बीडीओ मो. सज्जाद एवं थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन के नेतृत्व में विशेषअभियान चलाया गया। इनसे जुर्माने की राशि वसूल की गई। प्रशासन ने स्थानीय थाने एवं पानापुर सतजोड़ा मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के सामने बैरियर लगाकर बगैर मास्क लगाए लोगों से 50 रुपये जुर्माने के रूप में वसूली की एवं उन्हें अपने स्तर से मास्क उपलब्ध कराया। बीडीओ मो. सज्जाद ने ऐसे लोगो को शख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आइंदा बगैर मास्क लगाये घूमते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन