आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ आगामी चुनाव में मतदान करने का लिया संकल्प
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। पूर्व से लंबित मांगों को नहीं मानने पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ आगामी चुनाव में मतदान करने का निर्णय लिया है। बुधवार मांझी सीडीपीओ कार्यालय पर कुमारी सुषमा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद सेविकाओं ने सामूहिक रूप से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध में मतदान करने व लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। सेविकाओं ने सरकार के विरुद्ध जम कर नारे भी लगाये। सेविकाओं का कहना था कि कम मानदेय पर हमसे जबरन काम लिया जाता है। कोरोना जैसी महामारी में भी घर-घर जाकर हम सभी बहने अपनी ड्यूटी कर रही हैं। फिर भी सम्मान जनक मानदेय देने के प्रति सरकार गम्भीर नही है। हमें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी भी नही मिलती। इस बार हम सभी सेविका व सहायिका चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बहरी सरकार को सबक सिखाने को तैयार हैं। इस मौके पर संघ की सचिव चांदनी कुमारी सिंह, किरण कुमारी, मनसा देवी, माधुरी कुमारी, ज्ञानती कुमारी, अनामिका देवी, कान्ति देवी, मुन्नी देवी, निर्मला देवी, मंजू देवी, सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन